धनबाद। जिले के मंडल कारा में गुरुवार देर रात फिर से एक बार छापेमारी की गई। जिला प्रशासन की टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के मंडल कारा में वार्ड सहित पूरे जेल परिसर की तलाशी ली।अमन सिंह हत्याकांड के बाद जहां जिला प्रशासन सख्त है, वहीं लगातार हो रही छापेमारी और बाहर से समान ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

देर रात वार्ड की ली तलाशी

धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई. इसके साथ ही कई बंदियों से पूछताछ भी की गई. अमन सिंह की हत्या के बाद यहां से कई खूंखार कैदियों को शिफ्ट करने की भी बात कही जा रही है. गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हुई हत्या के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. अमन सिंह की हत्या के बाद से लगातार जेल में छापेमारी की जा रही है. पिछले दिनों भी डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी.

धनबाद जेल में कुछ दबंग बंदी की मनमानी नहीं चलने पर जेल प्रशासन के साथ असहयोग का रवैया अपना रहे हैं। कभी वार्ड व सेल से बाहर धूप में निकलने की मांग तो कभी बाहर से खाना मंगाने की बात को लेकर बंदी अंदर तीन दिनों से विरोध जता रहे हैं। कुछ चिह्नित बंदियों के उकसावे पर अलग-अलग वार्ड में कई बार खाना लेने से भी मना किया जा रहा है। बंदियों के विरोधी तेवर के गुरुवार की रात जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेल के अंदर छापेमारी की। जेल में बंदियों के पास से खैनी और चुनौटी मिले। हालांकि अन्य कोई आपत्तिजनक सामान बंदियों के पास नहीं मिला।

कैदी भूख हड़ताल पर तो नहीं!

 जानकारी के मुताबिक जेल के अंदर कैदी भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. कहा जा रहा है कि शूटर अमन सिंह की हत्या के बाद से ही जेल के अंदर कई तरह के सामान ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे कुछ कैदी नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्हें बाहर से बिस्कुट और मिक्सचर जैसी कुछ चीजें मुहैया कराई जाएं.

जिला प्रशासन चौकस

अमन सिंह की हत्या के बाद से ही कैदियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जरा सी सूचना पर भी जिला प्रशासन की टीम चौकस हो जाती है. बिना सूचना के पुष्टि के ही जिला प्रशासन की टीम जेल के अंदर छापेमारी करती है, यूं कहे कि जेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड में रहती है. अमन सिंह की हत्या के बाद जेल की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं.

छापेमारी टीम में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम उदय रजक और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...