धनबाद : जिले के जोगता थाना क्षेत्र स्थित 11 नंबर में सोमवार देर रात बड़ी घटना घट गयी. दरअसल हुआ यूं कि इस जगह पर 200 मीटर के दायरे में गोफ हो गया. जिसमें हनुमान जी का मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गये. घटना सोमवार-मंगलावर की रात करीब 2.15 बजे हुई है.

हलांकि स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुऐ गोफ में समाये तीन लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाने मे कामयाब रहे. इसके बाद घायलों को आनन फानने में स्थानीय लोगों ने पहले निचितपुर नर्सिंग होम ले गये. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुऐ धनबाद रेफर कर दिया है.

घटना के बारे में बताया गया कि लोग जब गहरी नींद में थे, तब अचानक जमीन फटी और 200 मीटर के दायरे में गोफ बन गया। इससे श्याम भुइयां, उनका पुत्र और एक अन्य सदस्य दरार में समा गए। पास स्थित एक मंदिर भी ध्वस्त हो गया। इसके अलावा बस्ती के पांच घर भी जमींदोज हो गए। पूरी बस्ती में चीख-पुकार मच गई।

जमीन में जहां दरार पड़ी है, वहां से तेज धुआं निकल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है। बताया गया है कि कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

गोफ की घटना के बाद से लोग दहशत में हैं. बताया गया कि सोमवार की रात्रि जोगता 11 नंबर बस्ती के लोग अपने-अपने घरों में सोये हुऐ थे. इस बीच लगभग 2:15 की मध्य रात्रि को एक जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया, जिसमें मंदिर सहित तीन लोग जमीन में समा गए. गोफ की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली और सभी बाहर निकले..

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...