धनबाद ।राज्य के वर्तमान 60-40 नियोजन नीति को लेकर राज्य के छात्रों में भारी नाराजगी है। झारखंड स्टेटस स्टूडेंट यूनियन के द्वारा आज शाम को रांगाटांड,श्रमिक चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक विशाल मशाल-जुलूस निकाला गया एवं वर्तमान 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक में हेमंत सरकार का विरोध प्रदर्शन एवं पुतला-दहन भी किया गया। आगामी कल 10 जून और 11 जून (दो दिवसीय) को संपूर्ण धनबाद जिला में बंदी किया जाएगा!

छात्रों का नेतृत्व कर रहे कुश कुमार महतो ने कहा कि कल और परसों धनबाद बंदी को लेकर हम छात्रों द्वारा मुख्य रूप से धरना स्थल रांगाटाड, श्रमिक चौक सुनिश्चित किया गया है! आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि हम छात्रों द्वारा प्रशासनिक अनुमति के साथ दो दिवसीय बंदी किया जाएगा! वर्तमान राज्य सरकार को 60-40 हक मार नियोजन नीति को वापस कर तत्काल प्रभाव से खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर सभी नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहिए!


मसाल जुलूस के दौरान छात्र नेता कुश महतो, तापस महतो, गुड्डी कुमारी, मिठू महतो, चंद्रमोहन महतो , संदीप महतो , धनंजय महतो , रोहित महतो , सुबास , शत्रुघ्न, अजय सुशील आदि सैकड़ों छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे!

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...