नयी दिल्ली। विधानसभा चुनावों के परिणामों के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस के प्रमुख अंजनी कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग के पास डीजीपी को लेकर कई शिकायत की गई थीं, इसी को लेकर चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है।

इससे पहले तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने संजय जैन, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, तेलंगाना और महेश भागवत, नोडल (व्यय) के साथ हैदराबाद में तेलंगाना विधान सभा के लिए चल रहे आम चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर ही आपत्ति जताई गई थी और अब इसी मामले को लेकर उन्हें चुनाव आयोग ने निलंबित किया है।

विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच डीजीपी की इस मुलाकात के बाद चुनाव आयोग का एक्शन सामने आया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (3 दिसंबर) को जारी मतगणना में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में झटका खाने वाली कांग्रेस को तेलंगाना में बड़ी राहत मिली है. तेलंगाना में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है.

शाम छह बजे के आसपास तेलंगाना की मतगणना में कांग्रेस 29 सीटें जीत चुकी थी और 35 सीटों पर आगे चल रही थी. जीत की संभावना पर पार्टी समर्थक राज्य कांग्रेस प्रमुख को बधाई दे रहे हैं. इस बीच डीजीपी की रेवंत रेड्डी से मुलाकात सुर्खियों में आ गई.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...