चतरा : पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह अभियान में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाने के लिये नक्सलियों के गढ़ लावालौंग पहुंचे। इस मौके पर सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार, एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर, आईजी अभियान एवी होमकर समेत अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद हैं।

डीजीपी अजय कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से सीधे चतरा के लावालौंग पहुंचे, उनके साथ आईजी हजारीबाग रेंज, डीआईजी और जिला एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. यहां वो समीक्षा बैठक के साथ साथ मुठभेड़ में शामिल जवानों से भी बात करेंगे।

सोमवार को चतरा पलामू सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप पांच कमांडर मारे गए थे. इन नक्सलियों पर 65 लाख रुपये का इनाम घोषित था, डीजीपी इस दौरान इस राशि का वितरण जवानों के बीच कर सकते हैं. बता दें कि लावालौंग मुठभेड़ में सीआरपीएफ 134 बटालियन, जगुआर, कोबरा 203, आईबारबी, जैप के साथ साथ पलामू और गढ़वा के जिला बल शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...