सरायकेला । झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग में कार्यरत विभिन्न आवासीय विधालयों में 350 अंश कालीन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सेवा विस्तार नहीं होने के कारण पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा। अब उनलोगों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।

इस संबंध में झारखण्ड कल्याण आवासीय विधालय अंशकालीन शिक्षक संघ ने कहा की सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों का भुगतान किया गया है। इसे देखते हुए कल्याण विभाग के आवासीय विधालयों में कार्यरत अंश कालीन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए। अन्यथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उग्र आंदोलन के लिए सड़क पर उतरे के लिए मजबूर होंगे।

क्या कहते हैं संघ के प्रतिनिधि

मौके पर संघ की ओर से चित्रलेखा ने कहा दुर्गा पूजा जैसे त्योहार में हमलोग को मानदेय नहीं मिला। पर्व से पूर्ब भी हम सभी शिक्षक मंत्री चंपाई सोरेन जी से मिले उन्होंने आश्वासन दिया था दुर्गा पूजा से पहले पेमेंट हो जाएगा पर अभी तक कुछ नहीं हो पाया।

मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाये सिखा सामल, गोबिंद पत्रों, समीर सामल, मनोरंजन महतो, अमित कुमार, हीरालाल महतो, उषा हासदा, भोगला हसदा, श्रीकांत रजक, मीनू महंथी, अमित अमृत, बासुदेव लायक, सोमेन महतो सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाये उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...