Ranchi : देवघर रिंग रोड निर्माण की मंजूरी भारत सरकार से मिल गयी है. इसमें करीब 2000 करोड़ लागत आने का अनुमान है. यह रिंग रोड एयरपोर्ट, देवघर एम्स, खोरीपानन होते हुए देवघर-दुमका फोरलेन से जुड़ जायेगा. यह देवघर शहर का बाइपास भी होगा.

नयी दिल्ली में गुरुवार को 55वीं, नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की बैठक में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें तीन प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गयी है. इसमें देवघर रिंग रोड भी शामिल है. इस रिंग रोड से शहर में वाहनों की भीड़ कम होने, इंडस्ट्रियल पार्क की सुविधा, औद्योगिक ग्रुप को सुविधा दी जायेगी.

स्टील, सीमेंट और पावर उद्योग को लाभ होगा. लगभग 65 किमी लंबी यह सड़क बनेगी. तीन नेशनल हाइवे से भी जुड़ेगा. इसकी शुरुआत एनएच 114 ए सारवां रोड से शुरू होकर, देवघर एयरपोर्ट व एम्स को जोड़ते हुए खोरीपानन के पास एनएच 333 व वापस दुमका रोड में एनएच 114 ए को कनेक्ट करेगा. बता दें कि पहले ही इस रोड निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है. भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...