देवघर बाबा मंदिर विवाद: मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे पर FIR, सावन में वीवीआईपी एंट्री को लेकर बवाल, सांसद ने किया कल गिरफ्तारी देने का ऐलान
Deoghar Baba Mandir dispute: FIR against Manoj Tiwari and Nishikant Dubey, ruckus over VVIP entry in Sawan, MP announces arrest tomorrow

देवघर 8 अगस्त 2025। देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान वीवीआईपी दर्शन और गर्भगृह में प्रवेश का मामला गरमा गया है। भाजपा नेता और गायक-सांसद मनोज तिवारी तथा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य लोग अब इस मामले को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मंदिर के पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के पूर्व महासचिव कार्तिकनाथ ठाकुर की शिकायत पर बाबा मंदिर थाने में दोनों सांसदों समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामला क्या है?
2 अगस्त 2025 को मनोज तिवारी सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा पूरी कर देवघर पहुंचे थे। इसी क्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी दुम्मा बॉर्डर पर यात्रा में शामिल हो गए। नियमों के मुताबिक श्रावण मास में किसी को भी वीआईपी दर्शन या गर्भगृह प्रवेश की अनुमति नहीं होती, लेकिन आरोप है कि निशिकांत दुबे ने अपनी राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर मनोज तिवारी के लिए वीवीआईपी प्रवेश करवा दिया।
शिकायत के अनुसार, उस समय शाम का ‘कांचा जल’ चढ़ाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और बाबा को अंतिम जल अर्पित किया जा चुका था। इसके बावजूद दोनों सांसद अपने सहयोगियों और परिजनों के साथ निकास द्वार से जबरन गर्भगृह में दाखिल हुए। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से धक्का-मुक्की हुई और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
FIR में लगे आरोप
7 अगस्त को दर्ज इस FIR में मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे, उनके परिजन, निजी सहायक और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं। उन पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें —
• धार्मिक पूजा में बाधा डालना
• शांति भंग करना
• लोक सेवक पर हमला
• लोगों की जान या सुरक्षा को खतरे में डालना
• भगदड़ की स्थिति पैदा करना
कांड संख्या 4/25 में बीएनएस की धाराएं 52, 54, 56, 57, 59, 61, 125, 127, 132, 135, 189(1)ए, 190, 195(1), 196(1)बी, 221, 292, 298 और 300 लगाई गई हैं।सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटना 2 अगस्त की रात हुई थी, लेकिन शिकायत और FIR 7 अगस्त को दर्ज हुई। इस देरी की वजह पर अब चर्चा और अटकलें तेज हो गई हैं।
निशिकांत दुबे जायेंगे गिरफ्तारी देने
इधर इस मामले में निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रियादी है। उन्होंने कहा है कि पूजा करने के कारण यह केस है,अभी तक 51 केस मेरे उपर दर्ज है । कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ़्तारी दूँगा
बाबूलाल मरांडी भड़के
वहीं बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले में नाराजगी जतायी है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा है कि नीचता की हद पार करने पर उतारू होकर साज़िश रचने और षड्यंत्र करने में लगे रहने वाले झारखंड पुलिस के कुछ अफ़सरों को याद रखना चाहिए कि वर्दी पहनने का मतलब जनता की रक्षा है, ना कि व्यक्तिगत वैमनस्यता और निजी स्वार्थ पूर्ति के लिये न्याय का गला घोंटना। अगर कानून के रक्षक ही साज़िश करने लगें, तो जनता का भरोसा टूटता नहीं, बल्कि एक दिन उठकर सच्चाई का तूफ़ान बन जाता है। ये नहीं भूलना चाहिए कि कुर्सी और वर्दी समय के मेहमान हैं…कर्म और नीयत ही असली पहचान है!”