DEOGHAR AIRPORT: एयर एशिया शुरु कर सकती है दिल्ली और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा
झारखण्ड : देवघर एयरपोर्ट का अभी हाल में ही उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन के महज एक महीने के अंदर ही देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता की हवाई सेवा चालू होने से पैसेंजर में लगातार वृद्धि हो रही है। इस वजह से कई एयरलाइंस कंपनियों ने अब देवघर से हवाई सेवा शुरु करने का फैसला लिया है। ऐसे में एक कंपनी एयर एशिया भी हैं। जो जल्द ही देवघर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा शुरू कर सकती है। एयर एशिया को उड़ान शुरू करने के लिए देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन और डीजीसीए स्लॉट देने को तैयार हैं।
दिल्ली- बेंगलुरु के लिए शुरू होगी उड़ान
दिल्ली और बेंगलुरु के लिए एयर एशिया देवघर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कर सकती है। देवघर से दिल्ली लौटने के क्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एयरपोर्ट में एयर एशिया की अगली उड़ान शुरू करने के लिए सारे तैयारियों पर समीक्षा की । साथ ही एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा को यह निर्देश दिया कि एयरपोर्ट सबंधी जो भी आवश्यक कमी है उसे दूर किया जाय। ताकि जल्द से जल्द देवघर से एयरएशिया के दिल्ली और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा चालू कर सके।
देवघर एयरपोर्ट में पैसेंजर की संख्या में इजाफा की वजह से इसका असर रांची पटना और दरभंगा के एयरपोर्ट पर भी पड़ा है। इन एयरपोर्ट में पैसेंजर की में काफी कमी आ गई है। देवघर एयरपोर्ट में पैसेंजर की बढ़ती संख्या की वजह से रांची पटना और दरभंगा एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी हवाई सेवा कम कर दी है। इतना ही नहीं पटना एयरपोर्ट से 28 उड़ान में से 10 उड़ानें अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों ने बंद कर दिए। रांची एयरपोर्ट से स्पाइसजेट ने सारे उड़ाने बंद कर दी है। दरभंगा एयरपोर्ट में 13 उड़ान में मात्र 8 उड़ान ही चल रही है । इस तरह से देवघर एयरपोर्ट चालू होने से कई एयरलाइंस कंपनियों द्वारा हवाई सेवा करनी अब बंद किए जाने के बाद एयर एशिया देवघर एयरपोर्ट से उड़ान चालू करने को इच्छुक है।