BEO से मांगी 10 लाख की रंगदारी: "10 लाख दे दो, बहुत कमीशन बढ़ गया है, वरना जिंदा...." BDO को आया रंगदारी का लेटर, साथ में दो गोली का....

मुजफ्फरपुर।BDO से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। इधर बीडीओ को मिली धमकी से प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मचा है। मामला मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड का है। जहां पदस्थ BDO शशि प्रकाश को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। कमाल की बात ये है कि धमकी देने वाले पत्र के लिफाफे में गोली का खोखा भी भेजा है। पत्र में दस लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

रंगदारी वाले पत्र में लिखी है ये बात
रंगदारी के लिए भेजे गए पत्र में अपराधियों ने लिखा है, प्रखंड विकास पदाधिकारी कटरा शशि प्रकाश, तुम जबसे कटरा में आया है, तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है। प्रखंड का सारा भुगतान पेंडिंग है। कोई काम नहीं हो रहा है। तुम क्या चाहता है। तुम्हारा सरकार गया। तुमको 10 लाख रंगदारी देना है। वरना जान जा सकती है। समझ से काम लेना, थाना पुलिस के चक्कर में मत जाना। वरना अंजाम खुदा जाने। पैक भेज रहा हूं, समझ जाना। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। चिट्ठी के नीचे लिखा है ‘तुम्हारा बाप हर्ष’।

जानकारी के मुताबिक पत्र को डाक के जरिए भेजा गया है। पत्र भेजने वाले शख्स ने अपना नाम हर्ष बताया है। घटना की सूचना कटरा बीडीओ ने पुलिस को दे दी है। पुलिस को संबंधित पत्र के साथ-साथ गोली का खोखा भी पुलिस को दिया गया है। DSP पूर्वी शहरयार अख्तर को जांच का जिम्मा दिया गया है। आशंका है ये पूरा मामला किसी शरारती तत्व ने किया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story