जंगल में मौत का जाल! 16 प्रेशर IED बरामद, 100 किलो विस्फोटक से दहशत फैलाने की साजिश नाकाम
बीयर की बोतलों में छिपे थे बम, जमीन के नीचे दबा रखा था नक्सलियों का खतरनाक जखीरा

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों की खौफनाक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा और नीलमड़गु के बीच घने जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 16 प्रेशर IED बरामद किए गए हैं। अगर ये विस्फोटक फट जाते, तो बड़ा नुकसान तय माना जा रहा था।
बीयर की बोतलों में लगाए थे IED, BDS ने मौके पर किया निष्क्रिय
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, डीआरजी बीजापुर, मद्देड़ थाना पुलिस और CRPF की 22वीं बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में बीयर की बोतलों में फिट किए गए प्रेशर IED मिले।
हालात की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता (BDS) को बुलाया गया, जिसने सभी IED को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
जमीन के नीचे दबा था विस्फोटकों का भंडार
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को जमीन के भीतर छुपाकर रखे गए स्टील कंटेनर और प्लास्टिक बाल्टियां भी मिलीं। इन्हें खोला गया तो अंदर से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद हुई, जिसे देखकर जवान भी सतर्क हो गए।
क्या-क्या मिला? जानिए पूरी लिस्ट
बरामद सामग्री में शामिल हैं—
784 जिलेटिन स्टिक (करीब 100 किलो)
3 बंडल कार्डेक्स वायर
लगभग 350 मीटर काली वर्दी का कपड़ा
1 किलो गन पाउडर
4 वॉकी-टॉकी चार्जर, 4 बैटरियां
2 मोबाइल चार्जर
नक्सली साहित्य और वर्दी
पिट्ठू बैग, तेल, साबुन और स्टील कंटेनर
बड़ी वारदात की थी तैयारी?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी किसी बड़ी नक्सली वारदात की ओर इशारा करती है। अगर समय रहते ये विस्फोटक नहीं मिलते, तो सुरक्षाबलों या आम लोगों को निशाना बनाया जा सकता था।
नक्सलियों को बड़ा झटका, ऑपरेशन जारी
पुलिस ने साफ किया है कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों को करारा झटका लगा है और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।









