मेडिकल स्टूडेंट की मौत: MBBS छात्र की फांसी पर लटकी मिली लाश, मेडिकल के अंतिम वर्ष का था छात्र, पुलिस जांच में जुटी
पूर्णिया। मेडिकल स्टूडेंट की लाश मिलने से सनसनी मच गयी। मेडिकल छात्रा का नाम अंशु सिंह है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक अंशु की लाश फंदे पर लटका मिला है। जानकारी के मुताबिक अंशु, मरंगा थाना क्षेत्र के मेवालाल चौक स्थित वार्ड नं 24 का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक अंशु नेपाल के विराटनगर में MBBS की पढ़ाई करता था। अंशु सिंह की फंदे से झुलती हुई लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक वो विराटनगर के नोवेल मेडिकल टीचिंग अस्पताल से MBBS की पढ़ाई कर रहा था। सुबह मेडिकल स्टूडेंट का का शव फंदे के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। वहीं घटना के सामने आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम विराटनगर के कोशी अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर डीएसपी रंजन दाहाल ने बताया कि मामला खुदकुशी का है या हत्या का, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।