कैमूर।हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से पुलिस विभाग में मातम पसर गया। जमादार का नाम रामानुज राम है, जो सहरसा में पोस्टेड थे। घटना नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की है। हादसा उस वक्त हुआ, जब छत का रेलिंग अचानक से टूट गया और जमादार रामानुज राम और उनका बेटा नीचे गिर गये। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने उनको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक हेड कॉन्सटेबल सहरसा में पोस्टेड थे। मृतक की पहचान स्वर्गीय शिवराम राम का पुत्र रामानुज राम के रूप में हुई है। भाई दरोगा राम ने बताया कि मेरा भाई मकान बनवा रहे थे। छत के ऊपर किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। उनका बेटा उनसे मोबाइल मांगने आया, मोबाइल निकालते ही रेलिंग टूटी और पिता-बेटे दोनों नीचे गिर गए।

वाराणसी में उपचार के बाद चिकित्सकों ने जवाब दे दिया, तो इनको बेहतर उपचार को लेकर दिल्ली एम्स लोग ले जा ही रहे थे कि बीच रास्ते में कानपुर से थोड़ा सा पहले उनकी मौत हो गई। वहीं बेटा सुरक्षित बताया जा रहा है। बेटे को तो हल्की चोट आई लेकिन उनकी स्थिति सीरियस हो गई। उसे उपचार के लिए हमलोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन चिकित्सक ने रेफर कर दिया। हायर सेंटर वाराणसी में उपचार के बाद जवाब चिकित्सकों द्वारा देने पर हम लोग दिल्ली जा ही रहते के बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...