नयी दिल्ली। IPS की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। डाक्टरों के मुताबिक IPS की मौत हार्ट अटैक से हुई है। यूपी कैडर के IPS दीपक रतन की पत्नी IAS अफसर हैं। IPS दीपक मूल रूप से मध्यप्रदेश भोपाल शहर के रहने वाले थे,वे भी यूपी के कई जिलों में एसएसपी तैनात रहे हैं। यूपी में दीपक अलीगढ़ मेरठ रेंज में आईजी के पद पर भी रहे हैं।

सीआरपीएफ के आईजी के पद पर तैनात उत्तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आइपीएस अफसर दीपक रतन का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।दीपक रतन वर्तमान में सीआरपीएफ के आईजी थे। इनकी पोस्टिंग नॉर्थ सेक्टर में आईजी एडमिन के रूप में थी। दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और अपनी बैचमेट आईएएस अधिकारी कामिनी चौहान से लव मैरिज की थी। इस समय दोनों केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। कामिनी रतन चौहान मेरठ और बागपत समेत कई ज़िलों डीएम रही हैं।

सोमवार शाम उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी कामिनी रतन चौहान 1997 बैच की ही आईएएस अधिकारी हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उनको राष्ट्रपति के वीरता पदक, डीजीपी की गोल्ड कमेंडेशन डिस्क समेत कई सम्मान भी मिले थे. दीपक रतन की एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर पहचान थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...