धनबाद: जिला यक्ष्मा विभाग में कार्यरत लिपिक अरुण कुमार सिंह की मौत हो गई है। यह घटना रविवार शाम की है । लिपिक अरुण कुमार दोनों पैर से दिव्यांग थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके शव की कोरोना जांच की गई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव का पोस्टमार्टम किया गया । अरुण कुमार के निधन से स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है । बताया जाता है कि रविवार को लिपिक अरुण कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इलाज के लिए उन्हें एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सरकारी निर्देश के अनुसार पोस्टमार्टम के पहले शव की कोरोना जांच कराई गई। इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। लिपिक के मृत्यु से सिविल सर्जन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया और दोपहर में छुट्टी की घोषणा कर दी गई। कर्मचारी संगठन ने भी शोक जताया,और कहा कि इस दुख की घड़ी में कर्मचारी दिवंगत के परिवारजनों के साथ हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...