देवघर : जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. देवघर के डीएवी स्कूलकस्टर टाऊन के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस वैन (जैप-9) ने तीन छात्राओं को रौंद दिया. घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वैन में तोड़-फोड़ की. विरोध में पुलिस की ओर से भी लाठीचार्ज किया गया.

घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना आज सुबह की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक,झारखंड आई पुलिस ( जैप-5 ) की एक बस ने स्कूल जा रहे दो बहन और एक भाई को कुचल दिया. जिसमें कक्षा नौंवी की एक छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र और एक छात्रा घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि घर की देखभाल करने वाले स्टाफ की स्कूटी पर सवार होकर तीनों भाई-बहन स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

मृतक छात्रा का नाम ऋषिका मंजुल है. वह कक्षा संत फ्रांसिस स्कूल में 9 कक्षा की छात्रा थीं. वहीं, घायलों का नाम दिविषा मंजुल और रेयांश मंजुल है. दोनों डीएवी स्कूल में दूसरी के कक्षा के छात्र हैं.

विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया और जैप-9 की गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी. इसके बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रण को नियंत्रण में करने के लिए लाठी चार्ज कर दी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...