कोडरमा । तीन बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों में लक्षण चमकी बुखार से मिलते जुलते हैं, लेकिन चमकी बुखार है या नहीं? इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा है। घटना कोडरमा के सतगावां प्रखंड की मीरगंज पंचायत के झरगांव की बतायी जा रही है, जहां पांच दिनों के अंदर तीन बच्चों की मौत हो गयी है। मंगलवार को इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय सेविका ने स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड प्रशासन को दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए गांव पहुंची।

बच्चों को बुखार के साथ उल्टियां होती है और फिर मुंह से झाग निकलना शुरू हो जाता है और फिर उनकी मौत हो जाती है। चार नवंबर को जहां दो बच्चों की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार को एक बच्ची की मौत इसी तरह हो गई। तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गयी। जानकारी के मुताबिक चार नवंबर को वर्षा कुमारी (4 वर्ष) व नंदनी कुमारी (3 वर्ष) की मौत हो गई थी, वहीं आठ नवंबर को प्रीति कुमारी (3 वर्ष) की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर अब बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर रहा है। बीडीओ के निर्देश पर मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भकत के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची व मामले की जानकारी ली। टीम ने इस तरह के लक्षण वाले बच्चों की पहचान करने की भी कोशिश की।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...