3 एक्ट्रेस की मौत: 15 दिन के भीतर तीन एक्ट्रेस ने दी जान….तीनों की मौत का स्टाइल एक जैसा….आज भी मिली एक अभिनेत्री की लाश
कोलकाता । बंगाली एक्ट्रेसेस की सुसाईड का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। आज एक और एक्ट्रेस व माडल ने आत्महत्या कर ली। 15 दिन के भीतर किसी एक्ट्रेस की ये तीसरी मौत है। एक्ट्रेस का नाम मंजूषा नियोगी है, उनका शव भी घर में फंदे पर लटका हुआ मिला है। मौत की वजह से पुलिस तलाश रही है।
पिछले तीन दिन में ये दूसरी मौत है, इससे पहले पल्लवी डे और विदिशा डे मजूमदार ने भी आत्महत्या कर ली थी। चौकाने वाली बात ये है कि तीनों ने मौत की वजह फांसी चुनी है। सबसे पहले पल्लवी डे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पल्लवी लिव इन में अपने ब्वायफ्रेंड के साथ रहती थी। इस मामले में पल्लवी के ब्वायफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया गया है।
दो दिन पहले कोलकाता में अभिनेत्री विदिशा डे मजूमदार ने भी आत्महत्या की थी। विदिशा का एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने बीमारी की वजह को मौत का कारण बताया था, जबकि एक्ट्रेस के परिचितों ने कहा था कि बीमारी की बात झूठी है। विदिशा ने मौत के लिए कैंसर को वजह बताया था, जबकि दोस्तों का कहना था कि विदिशा को कोई बीमारी नहीं थी, बल्कि वो अपने ब्वायफ्रेंड की बेवफाई से परेशान था। जिम ट्रेनर के साथ रिलेशन में रह रही विदिशा का ब्वायफ्रेंड तीन और लड़कियोंको भी डेट कर रहा था।
आज जिस एक्ट्रेस का शव मिला है, उसका नाम मजूषा है, जो दो दिन पहले आत्महत्या करने वाली विदिशा बहुत अच्छी दोस्त थी। विदिशा की मौत के बाद मंजूषा काफी तनाव में थी। मंजूषा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौत की वजह तलाशने और एक्ट्रेस की मौत का आपस में कनेक्शन तलाशने की भी कोशिश कर रही है।