2300 लोगों की मौत: तुर्की में प्रलय से महाविनाश… अबतक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लोग मलबे में दबे, देखे Video

तुर्की: सोमवार को भूकंप के तीन झटकों से दहशत फैल गई. सोमवार शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 रही. यह बीते 24 घंटों में तुर्की में आया तीसरा भूकंप है।

भूकंप से 2818 इमारतें जमींदोज हो गईं। मलबे के भीतर से अब तक 2470 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं. बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान जारी है।

यहां देखे विडियो….

https://twitter.com/journoturk/status/1622492657883795457?s=19

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार तड़के आए भूकंप के लगभग 12 घंटे बाद शाम को तुर्की में भूकंप के एक और झटके से लोग दहल गए. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की है.

तुर्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने तबाही मचाई. अकेले सीरिया में भूकंप से 783 लोगों की मौत की खबर है।

सोमवार तड़के ही सीमा के दोनों ओर के लोग भूकंप के झटके से उठ खड़े हुए. गगनचुंबी इमारतें भूकंप के झटकों से हिलने लगी. इस आपदा में बड़े पैमाने पर लोग जान गंवा चुके हैं. प्रशासन ने बड़े पैमाने पर प्रभावित कई शहरों में राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा है।

भाजपा घोषणा पत्र को पहले ही क्यों कर रही लीक? विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा लीक से हटकर चलने की तैयारी में, ये राजनीति है या रणनीति ?

Related Articles

close