खलारी/धनबाद। दो अलग-अलग हादसों में दो छात्र की मौत हो गयी। एक घटना में स्कूल बस से गिरने से नवीन नाम के छात्र की मौत हो गयी, वहीं दूसरी घटना में ट्रैक्टर ने एसीसी हाई स्कूल के शिक्षक समर सेन के इकलौते बेटे 21 साल के राहुल सेन की जान ले ली।

बाइक सवार छात्र की मौत


खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवी मंदिर द्वार के निकट खलारी-मैक्लुस्कीगंज सड़क पर हुई। बताया जा रहा है कि राहुल अपने दोस्त सुधांशु अग्रवाल की अपाची बाइक से एसीसी कालोनी स्थित अपने घर से निकला था। इसी बीच खलारी-मैक्लुस्कीगंज सड़क पर विपरत दिशा से आ रहे स्लरी ढोने वाले एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। दुर्घटना में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, अनियंत्रित ट्रैक्टर की ट्रॉली भी पलट गई। सुधांशु अपने मित्र घायल राहुल को वहीं छोड़कर चला गया। राहुल के दो अन्य दोस्त राहुल को एक-दूसरे मोटरसाइकिल में लेकर डकरा स्थित सीसीएल केंद्रीय अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले राहुल ने खून की उल्टी की। आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर का चक्का राहुल के ऊपर चढ़ गया था।

स्कूल बस से गिरकर छात्र की मौत


वहीं एक अन्य हादसे में सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरक बाइपास रोड में स्कूल बस से गिरकर दसवीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र परीक्षा देकर अपने हॉस्टल लौट रहा था, तब यह घटना हुई। छात्र महर्षि मेहि विद्यापीठ स्कूल में पढ़ता था, छात्र का नाम नवीन कुमार है। बस में नवीन के साथ स्कूल के 17 अन्य छात्र भी सवार थे। जानकारी के अनुसार, महर्षि मेहि विद्यापीठ का परीक्षा केंद्र विशनपुर स्थित द्वरिका फाउंडेशन मेमोरियल स्कूल में था। परीक्षा देकर लौटने के दौरान हीरक बाइपास रोड के समीप स्कूल की एक शिक्षिका बस से उतरी। वह अगली सीट पर बैठी हुई थी।खाली सीट देख कर नवीन अगली सीट पर बैठने के लिए आने लगा। इसी दौरान बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और छात्र बस के बाहर आकर नीचे सड़क पर गिर गया। उसे असर्फी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...