मुरैना ( मध्यप्रदेश) । ट्रेन से कटकर 2  RPF जवान की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों जवान ट्रैक के बगल में गश्त कर रहे थे। हालांकि फिलहाल इस मौत की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ये हादसा है या फिर हत्या ? घटना देर शाम करीब 8 बजे रात की बतायी जा रही है।

दोनों जवान RPF में हेड कांस्टेबल के तौर पर पदस्थ हैं। मृतक जवान का नाम अशोक कुमार और नवराज सिंह बताया जा रहा है। मृतक हेड कॉन्स्टेबल नवराज सिंह शामली मेरठ का रहने वाला है तथा अशोक कुमार ग्वालियर निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर से आरपीएफ की टीम पहुंच गई है।

RPF पोस्ट में पदस्थ दोनों हेड कास्टेबल की ड्यूटी सांक रेलवे स्टेशन पर लगी थी। रात के वक्त दोनों जवान ट्रैक के करीब चले गये और इसी दौरान दिल्ली से चेन्नई जा रही 12270 दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि दोनों पैसेंजर गाड़ी को चेक कर रहे थे। चेक करने के दौरान वे मैन ट्रेक पर कैसे पहुंच गए, यह अभी रहस्य ही बना हुआ है।

हालांकि इस मामले में एक शक की गुंजाईश भी बन रही है। ज्यादातर RPF की टीम प्लेटफार्म पर ही गश्त करती है, लेकिन ये दोनों जवान ट्रैक पर क्यों और कैसे पहुंचे, इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम अन्य लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। हादसे के बाद दोनों जवान का बंदूक दूरंतो एक्सप्रेस के इंजन के निचले हिस्से में फंस गया, जिसे ट्रेन को रोककर निकाला गया और फिर स्टेशन मास्टर को सौंपा गया।


हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...