पोरबंदर (गुजरात) । CRPF जवानों की शनिवार की देर शाम आपसी गोलाबारी में 2 जवानों की मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। CRPF की बटालियन गुजरात में चुनाव कराने पहुंची थी। इसी दौरान कैंप में जवानों मे आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद सर्विस राइफल से एक जवान ने अपने साथी जवान पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एम. शर्मा ने बताया कि ये जवान मणिपुर की सीआरपीएफ बटालियन से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया कि इन जवानों को अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने यहां भेजा था। पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है.।

जिलाधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान पोरबंदर से लगभग 25 किलोमीटर दूर तुकड़ा गोसा गांव के एक केंद्र में ठहरे हुए थे। इस दौरान शनिवार शाम किसी बात को लेकर एक जवान ने अपने साथियों पर असॉल्ट राइफल से गोलीबारी कर दी. दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। उन्हें जामनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। इनमें से एक के पेट में जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है। ’’ अफसर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...