धनबाद। धनबाद के ISM में सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी। शादी के 10 दिन पहले दुल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ISM में इलेक्ट्रानिक्स डिपार्टमेंट में जूनियर टेक्निशियन के पद पर कार्यरत दीपक कुमार की सोमवार को मिली। हादसे का खुलासा तब हुआ, जब दीपक के होने वाले ससुर भूली धनबाद के रहने वाले कृष्णा यादव अपने छोटे बेटे के साथ दीपक के सूट का नाप लेने स्टाफ क्वार्टर पहुंचे।

काफी देर बाद भी जब क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुला तो सिक्योरिटी को बुलवाकर खिड़की से अंदर भेजा गया, जहां दीपक की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। 26 जनवरी को दीपक की शादी होने वाली थी, जिसके कार्ड बांटे जा रहे थाे। खुद दीपक ने भी आइएसएम परिसर में कईयों को कार्ड दे दिया था।

दीपक कुमार आईएसएम के टाइप टू स्टाफ क्वार्टर में अपने बाथरूम के गीजर की पाइप में गमछे का फंदा बनाकर लटका मिला है। इससे पहले युवक ने किचन में एलपीजी सिलेंडर से खुद को जलाने का भी प्रयास किया, जिसमें उसका हाथ और चेहरा भी जल गया। इससे बात नहीं बनी तो फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्तप कर ली। पुलिस अब इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

दीपक के पिता रामभवन सिंह को सूचना दी गई है। इससे पहले मुनीडीह निवासी दीपक के चाचा पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी की। दीपक कुमार के पड़ोसियों के अनुसार, दीपक काफी मृदुभाषी था। ड्यूटी से वापस आने के बाद अधिकतर अपने कमरे में ही रहता था। पढ़ने में भी मेधावी था। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नौकरी होने के बावजूद पढ़ाई कर रहा था। एक निजी शिक्षण संस्थान से बीटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई चल रही थी। दीपक का कमरा किताबों से भरा हुआ था। दीवार पर कई टेबल चार्ट लटके हुए थे। दीपक ने अगस्त 2021 में आइएसएम में बतौर जूनियर टेक्निशियन ज्वाइन किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...