रांची। महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी पर कैबिनेट की मुहर के बाद अब वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी का आदेश राजपत्र में प्रकाशित करने का आदेश जारी कर दिया है। वित्त के आदेश के मुताबिक सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1.7.2023 से मिलेगा। राजपत्र में प्रकाशित होते ही कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ मिलने लगेगा। नवंबर के वेतन यानि दिसंबर में मिलने वाले वेतन में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को मिलने लगेगा।

इससे पहले झारखंड सरकार ने शुक्रवार (3 नवंबर) को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाकर मूल वेतन का 46 प्रतिशत कर दिया था। कैबिनेट की बैठक के बाद ही झारखंड के वित्त विभाग (Finance Department) के प्रमुख सचिव अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने बताया था कि ‘राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है अब कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त से आदेश भी जारी हो गया है।

महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से लागू होगी.’यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से अपने कर्मचारियों का डीए (Dearness Allowance) चार प्रतिशत बढ़ाकर 46 फीसदी किए जाने के निर्णय के ठीक बाद उठाया गया है। वहीं पेंशन भोगियों के लिए भी महंगाई राहत (DR) बढ़ाकर 46 फीसदी कर दी गई है और यह फैसला एक जुलाई 2023 से लागू होगा। बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को क्रमशः डीए और डीआर साल में दो बार दिया जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...