झारखंड में DC का तबादला : 20 जिलों में नए उपायुक्तों की नियुक्ति… देखें किस जिले में कौन बना DC

DC transfer in Jharkhand: Appointment of new Deputy Commissioners in 20 districts... See who became DC in which district

झारखंड के 20 जिलों का प्रभार नए उपायुक्तों को दिया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का स्थानान्तरण /पदस्थापन एतद्वारा तत्काल प्रभाव से किया जाता है.झारखंड सरकार के द्वारा ऐसे अफसरों की सूची जारी कर दी गई है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह को सिमडेगा जिले का उपायुक्त बनाया गया है.

वहीं आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा को बोकारो का उपायुक्त बनाया गया है. डीसी दुमका अभिजीत सिंह को दुमका जिले का ही उपयुक्त बनाया गया है. इसी तरह ऋतुराज को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है. वह कोडरमा जिले के उपविकास आयुक्त के पद पर सेवाएं दे रहे थे.

Related Articles