धनबाद । झालसा के दिशा निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के आदेशानुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत का आयोजन किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि जेल अदालत में रेलवे के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह एवं न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडे की उपस्थिति में मंडल कारा अधीक्षक श्री अजय कुमार के द्वारा जेल अदालत के लिए चिन्हित कुल 10 बंदियों को पीठासीन न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया गया। जिसमें 2 बंदी को रिहा किया गया।

साथ ही न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा बंदियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से कर्तव्य परियोजना पर जागरूक किया गया एवं बताया गया कि कारागार में बंदियों एवं उनके परिवारों का अधिकारों का संरक्षण होसके जिसके लिए झालसा द्वारा कर्तव्य परियोजना चलाई जा रही है।

इसके तहत बंदियों के परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके पात्रता के अनुसार दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।

साथ ही सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा चिन्हित शुभम मंडल कक्षा 8 उच्च विद्यालय फतेहपुर, अर्चना कुमारी कक्षा 9, अंजली कुमारी कक्षा 12 जिला स्कूल धनबाद, अल्ताफ हुसैन कक्षा 10, आक्षी कुमारी कक्षा 10, अनुपम कुमार महतो कक्षा 6, पुष्पा कुमारी कक्षा 10, सुमित कुमार महतो कक्षा 6, हर्ष सिंह कक्षा 9, वर्षा कुमारी कक्षा 10 मॉडल स्कूल गोविंदपुर, सूरज कुमार मंडल कक्षा 8 मध्य विद्यालय असुरबांध, आरती कुमारी कक्षा 9 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर ने क्रमशः भाषण, नाटक, ड्राइंग, क्विज, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता संविधान सप्ताह के दौरान कराई गई थी।

जिसमें जिले के 12 अव्वल छात्र – छात्राओं को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा श्री राम शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रम न्यायालय श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री तौफीकउल हसन के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सभी छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...