DA Hike Latest news : अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि होती है, तो उनका डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जायेगा. वहीं, कोयलाकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 42.3 फीसदी हो गया है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता से मामूली ज्यादा है. बता दें कि केंद्र सरकार महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि करती है.

AICPI के आधार पर बढ़ता है डीए-डीआर

कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि का ऐलान श्रम मंत्रालय की ओर से AICPI के आंकड़े जारी किये जाने के बाद होता है. इसी के आधार पर डीए की गणना होती है. डीए-डीआर में साल में दो बार यानी 6 महीने में एक बार रिवीजन होता है. अमूमन जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में और जुलाई के डीए-डीआर का ऐलान सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है.

15 मार्च को कैबिनेट में लग सकती है मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में वृद्धि पर मुहर लग सकती है. 1 मार्च को कैबिनेट में 4 फीसदी डीए बढ़ाने पर सहमति बन गयी थी, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया. बता दें कि डीए अगर 42 फीसदी हो जाता है, तो न्यूनतम बेसिक सैलरी वालों का महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जायेगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...