Cylinder Blast: हे भगवान! यहाँ फटे 400 सिलेंडर…दूर गिरे टुकड़े….खौफनाक रहा मंजर…

Cylinder Blast:बरेली: यह हादसा बेहद गंभीर और दिल दहला देने वाला है। बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में महालक्ष्मी गैस एजेंसी में आग लगने से स्थिति बहुत भयावह हो गई। महज तीन मिनट के भीतर लगभग 400 गैस सिलेंडरों के धमाके होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जो किसी भी प्रकार से एक बड़ी तबाही का कारण बन सकता था।
Cylinder Blast: सिलेंडर फटने के कारण आग और धमाकों का प्रभाव आसपास के क्षेत्र में भी पड़ा होगा, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।इस तरह के हादसों में जल्दी से आग पर काबू पाना और एहतियाती उपायों का पालन करना बहुत जरूरी होता है। क्या अब तक किसी के घायल होने की जानकारी मिली है, और क्या वहां किसी प्रकार की राहत और बचाव कार्य चल रहा है?
Cylinder Blast:जानकारी के मुताबिक, रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी में दोपहर में सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा हुआ था. ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आग की चपेट में आने से एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे (Bareilly cylinder blast). देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई.जिसके बाद मौके पर फोर्स पहुंची. सबसे पहले गोदाम जाने वाले रास्तों को सील किया गया. घटना के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 4 बजे गोदाम और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें राहत की बात ये है कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई है.क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर आयी नन्ही परी, IPL मैच के पहले राहुल को मिली ये खुशखबरी