वीडियो लाइक करने के पैसे देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। ऐसे मामले सामने आते ही जा रहे हैं। अब विकासपुरी इलाके के एक अधेड़ को जालसाजों ने वॉट्सऐप के जरिए संपर्क किया। फिर टेलीग्राम का लिंक भेजकर अपना शिकार बनाया।

उसको कहा गया कि एक वीडियो लाइक करने के उसे 50 रुपये दिए जाएंगे। विश्वास दिलाने के लिए कुछ रुपये शुरुआत में दिए भी गए। बाद में उनसे 13 लाख 20 हजार 400 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।

पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड खंगालकर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में विकासपुरी के जगजीत सिंह ने बताया कि यह सारा खेल वॉट्सऐप के जरिए शुरू हुआ। उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर एक वीडियो लाइक करने के लिए 50 रुपये देने को कहा गया।बाद में उन्हें टेलीग्राम का लिंक भेजा गया और वहां पर वीडियो लाइक करने के लिए कुछ पैसे दिए गए।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...