नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटेट यानी सीटीईटी (CTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सीबीएसई की ओर से 16वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट (CTET) सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू किए जाएंगे। छात्र 31 अक्टूबर से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ctet.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 25 नवंबर तय की गई है।

परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा की तारीखों को लेकर सीबीएसई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर बाद में विस्तृत समय-सारिणी जारी की जाएगी। उस अधिसूचना में परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, योग्यता का विवरण, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां आदि जानकारियां उपलब्ध होंगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2022 तक है और शुल्क का भुगतान 25 नवंबर, 2022 तक किया जा सकता है।

एक और दोनों पेपर के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क

CBSE ने परीक्षा शुल्क भी अलग अलग रखी है। जहाँ सामान्य और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000/- रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में एक पेपर के लिए 500/- रुपये जमा करने होंगे और दोनों पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 600/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

सीबीएसई की ओर से सीटेट परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...