CTET Exam 2024: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, जुलाई सेशन के लिए आवेदन शुरू, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

CTET July 2024: शिक्षक बनकर करियर बनाने वाले अभ्यर्थियों से जुड़ी बड़ी खबर है। CTET परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET जुलाई 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि CTET जुलाई 2024 परीक्षा 7 जुलाई 2024 को पूरे देश के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी-पेपर II के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और पेपर I के लिए दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

CTET July 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई
• सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
• इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CTET जुलाई 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
• फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
• एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
• आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

IPS का 20 लाख रुपए मांगते VIDEO हुआ वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला, खुद SP ने बताई पूरी सच्चाई

Related Articles

close