नई दिल्ली: सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 31 अक्‍टूबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे। आपको बता दें कि  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2022) के लिए अक्टूबर में ही  नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

पसंद की एग्जाम सिटी के लिए जल्द करें CTET के लिए अप्लाई

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी सीटीईटी 2022 परीक्षा अधिसूचना के अनुसार कैंडीडेट्स को एग्जाम सिटी का आवंटन ‘पहले पाओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाना है। इसका अर्थ है कि यदि उम्मीदवार अपने पसंद का परीक्षा शहर चाहते हैं तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द से आवेदन कर लेना चाहिए। सीबीएसई द्वारा घोषित सीटीईटी 2022 के परीक्षा शहरों में से किसी भी शहर के लिए निर्धारित परीक्षार्थियों की अधिकतम संख्या के पूरा हो जाने की स्थिति में उम्मीदवार द्वारा चुने गए दूसरे शहर का आवंटन किया जाएगा। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन देखें।

जो उम्मीदवार पहले फीस का भुगतान कर आवेदन करेंगे, उन्‍हें पहले पसंद का एग्‍जाम सेंटर दिया जाएगा। एग्‍जाम सिटी या सेंटर में बदलाव का कोई अनुरोध स्‍वीकार नहीं किया जाएगाॉ

आवेदन शुल्क

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के एक पेपर की एप्लिकेशन फीस एक हजार रुपये और दोनों पेपर की 1200 रुपये है। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के लिए एक पेपर की फीस 500 और दोनों पेपर की फीस 600 रुपये है।

जारी नोटिस के अनुसार, CTET 2022 परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्‍मीदवारों को परीक्षा तिथि की सटीक जानकारी उनके एडमिट कार्ड पर मिलेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले तय तारीख पर जारी कर दिए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...