CRPF जवान की हत्या: मंगेतर के आशिक ने घर में घुसकर मारी थी गोली, शादी फाइनल होने के बाद प्रेमी था नाराज

रोहतास। CRPF जवान की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। 2017 में सीआरपीएफ जवान रामानुज तिवारी की हत्या कर दी थी। दरअसल CRPF जवान की सगाई हो चुकी थी, लेकिन उसकी मंगेतर का किसी और से अफेयर था। आरोपी हमेशा जवान की मंगेतर से बात किया करता था। इसी बीच शादी के डेट फाइनल हुई, तो आरोपी ने सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।

सीआरपीएफ जवान रामानुज भोजपुर के बिहियां थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव के निवासी थे। 26 साल के जवान की पोस्टिंग 19वीं बाटालियन में ओडिशा में थी। उसकी शादी बिक्रमगंज के खैरा भुधर गांव के पूजा कुमारी के तय हुई थी। 2017 में ही वह पूजा से मिलने खैरा भूधर गांव आए थे। तभी मोईन अंसारी उर्फ मुन्ना अंसारी ने घर में घुसकर रामानुज को गोली मार दी थी, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूजा कुमारी, उसके भाई नीरज कुमार, मो. इंदु कुंअर और मोईन अंसारी को अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार किया था। पूजा, उसके भाई और मां को जमानत मिल गई थी, जबकि मोईन फरार चल रहा था।फरार चल रहे मोईन अंसारी पर शाहाबाद डीआईजी ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी।
उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी रोहतास ने विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने बिक्रमगंज पुलिस की सहायता से मोईन को टेढ़की पुल के पास ले गिरफ्तार किया है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।जानकारी के मुताबिक पूजा अपने परिवार के साथ आरा में रहती थी। वहां पड़ोस में रहने वाले मोईन अंसारी से उसकी दोस्ती हो गई थी।

दोनों के बीच बातचीत होती थी। मोईन समझता था कि लड़की उससे प्रेम करती है, इसलिए मिलती और बात करती है। इस बीच पूजा की शादी ठीक हो गई। जब मोईन को पूजा के मंगेतर के गांव पहुंचने की जानकारी मिली तो वह बाइक से वहां पहुंचा और घर में घुसकर रामानुज तिवारी को गोली मार दी थी। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story