नयी दिल्ली। कोरोना ने देश में एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। देश के कई राज्य में कोरोना के आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। पहले महाराष्ट्र, फिर दिल्ली और अब गुजरात में कोरोना के बढ़े केस ने कोरोना को लेकर चुनौतियां बढ़ा दी है। कोरोना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 66 हजार मरीज मिले हैं। दिल्ली में रविवार को कोविड के 72 नए केस मिले हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,915 हो गए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई है. मरने वालों में एक-एक राजस्थान और महाराष्ट्र और एक मामला केरल से है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दिल्ली में H3N2 वायरस के साथ ही कोरोना के केसों में भी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 3.52 फीसदी जबकि शुक्रवार को 3.13 फीसदी थी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में दर्ज किए गए हैं. केंद्र सरकार ने इन तीनों राज्यों समेत तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक को फाइव फोल्ड स्ट्रेटडी अपनाने की सलाह दी है. फाइव-फोल्ड स्ट्रेटजी के तहत टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और वैक्सीनेशन पर काम किया जाता है।

इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी हो गई है।

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर आए आंकड़ों ने चौंका दिया है. एक ही दिन में 1070 नए कोरोना मामलों के साथ चार लोगों की मौत के आंकड़े ने एक बार फिर से चिंताजनक हालातों की ओर इशारा कर दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6350 पहुंच गई है. ये आंकड़ा बीते चार महीनों में सबसे ज्यादा रहा है. आखिरी बार भारत में बीते साल 6 नवंबर, 2022 मं 1000 कोरोना केस एक ही दिन में सामने आए थे. अचानक कोरोना मामले में हुए उछाल ने रोजाना के औसत में भी बढ़त ला दी है।

देश में 1070 नये कोरोना मरीज


देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1070 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 6350 हो गया है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 2.08% हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92.03 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 44,225 टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटे में 479 लोग ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में 129 दिनों के बाद एक दिन में 1,000 से ज्यादा मरीज मिले थे. देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,915 हो गए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई है. मरने वालों में एक-एक राजस्थान और महाराष्ट्र और एक मामला केरल से है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...