हेल्थ समाचार। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ एहतियाती कदम उठाना जरूरी है ताकि इस वायरस के प्रसार के जोखिम को जितना हो सके, उतना कम किया जा सके.

इस एडवाइजरी में राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के जिलेवार आंकड़ों पर नजर रखें. साथ ही नियमित तौर पर इस संबंध में अपडेट करते रहें.

केंद्र के मुताबिक हाल ही में COVID-19 मामलों में वृद्धि देखी गयी है. खास कर दुनिया के दूसरे हिस्सों में. इस महामारी के JN.1 संस्करण का भी मामला सामने आया है. यहां तक कि भारत में भी JN.1 संस्करण के पहले मामले का पता चला है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को सलाह जारी की गयी है.

राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाये रखने का आग्रह किया गया है. नियमित आधार पर जिलेवार एसएआरआइ और आइएलआइ मामलों की रिपोर्ट और निगरानी करने को कहा गया है. राज्यों को अधिक से अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गई. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूनों को INSACOG प्रयोगशालाओं को भेजने का निर्देश दिया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...