नयी दिल्ली। कोरोना ने एक बार फिर से देश में हड़कंप मचा दिया है। झारखंड में सरकार अलर्ट मोड पर है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें बुलाई हैं। अब से कुछ देर में बैठक होगी। माना जा रहा है कि बैठक में कुछ बड़े फैसले लिये जा सकते हैं। मास्क की अनिवार्यता फिर से शुरू हो सकती है, राज्यों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जा सकती है। नये साल और क्रिस्मस को लेकर भी गाइडलाइन जारी हो सकती है। दूसरी तरफ संसद में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में कोरोना के हालात को लेकर बयान देंगे। कोरोना की स्थिति को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने वाले राज्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब और तमिलनाडु ने भी स्थिति पर चर्चा के लिए बैठकें बुलाई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके कहा कि हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हम दुनिया की फार्मेसी हैं और उस रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है। हमें अभी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करना है, लेकिन लोगों को उस देश में स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जहां वे रह रहे हैं.

भावननगर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. चिंता की बात यह है कि यह शख्स चीन से आया था. फिलहाल उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेज दिया है. वहीं भावनगर निगम ने शहर में टेस्टिंग बढ़ा दी है. अब यहां हर दिन 500 से ज्यादा टेस्टिंग होगी. 14 स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच होगी. जानकारी के मुताबिक संक्रमित शख्स भावनगर का रहने वाला है. वह 19 दिसंबर को भारत लौटा था. वह एक व्यवसायी है, जो काम के सिलसिले में चीन गया था.

कोविड महामारी के नए खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने गुरुवार कहा, ‘क्रोनोलॉजी को समझिए’। पार्टी का इशारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिखे गए पत्र की ओर था। इस पत्र में मंडाविया ने कोविड की नई चिंता को लेकर राहुल से उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर पुनर्विचार का आग्रह किया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...