स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन का कुकिंग कास्ट बढ़ा…देखिये अब पहले की तुलना में कितनी मिलेगी ज्यादा

रांची। स्कूली बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की कुकिंग कास्ट में बढ़ोत्तरी हुई है। ये बढ़ोत्तरी केंद्र सरकार ने की है। यह राशि एक अक्तूबर की तिथि से बढ़ायी गयी है। केंद्र सरकार की तरफ से इस संबंध में सभी राज्यों को पत्र भी भेज दिया गयाहै।

नये कास्टिंग लिस्ट के मुताबिक क्लास एक से पांच के लिए प्रति बच्चा कुकिंग कॉस्ट की मद में 5 .45 रुपये व कक्षा छह से आठ के लिए 8.17 रुपये मिलेंगे। अब तक कक्षा एक से पांच के बच्चों के लिए 4.97 रुपये व कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए 7.45 रुपये दिये जाते थे।

आपको बता दें कि एक आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा बच्चों का मध्याह्न भोजन मिलता है। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में अगले सप्ताह सभी जिलों को पत्र भेज दिया जायेगा।

Related Articles