देवघर । अनुबंध तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रतिनिधिमण्डल सदर अस्पताल देवघर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला और अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मासिक पारिश्रमिक भुगतान में करीब पेंतीस लाख रुपये मासिक हेराफेरी की जांच की मांग की गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीर बताया। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल सर्किट हाउस गया और सिविल सर्जन देवघर के मौजूदगी में सारी बातों को विस्तार से रखा गया। मंत्री ने जहाँ अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए पचास प्रतिशत पद आरक्षित करते हुए जल्द नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान में पेंतीस लाख रुपये के हेराफेरी की बात को गंभीर बताते हुए रांची पहुंचते ही जल्द ठोस कारवाई करने की बात कही।

प्रतिनिधिमण्डल में एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अलका कुमारी, सचिव संगीता राजहंस, शोभा कुमारी, मंजू टुड्डू, प्रज्ञा कुमारी आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के सचिव अजय रजवार फाल्गुनी प्रसाद यादव कृष्णा यादव, राकेश झा, पिंटू कुमार, प्रीतम सिंह विनय सिंह चौहान सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...