पटना। बिहार पुलिस में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। सिपाही के 21,391 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा लेगा। बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य सशस्त्र में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनी यों एवं अन्य इकाइयों में 21700 से 69100 वेतनमान लेवल 3 के लिए यह रिक्तियां आई हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और यह 20 जुलाई 2023 तक चलेगी। आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अवैध पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Bihar Police Constable New Vacancy 2023 के पद पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से महिला तथा पुरुष उम्मीदवार दोनों ही कर सकते हैं | इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभी केंद्रीय चयन सिपाही बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से लेकर 20 जुलाई 2023 तक अधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है

Bihar Police Constable New Bharti 2023 के Police Constable के पद पर आवेदन करने के लिए Central Selection Board or Constable के द्वारा शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गयी हैं | अधिक जानकारी के लिए आप CSBC (Central Selection Board or Constable) आधिकारिक नोटिस को पढ़ सकते हैं ।

अगर आप इन पदों पर आपना आवेदन करना चाहते हैं तो Constable पद के लिए केंद्रीय चयन सिपाही बोर्ड के द्वारा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गयी हैं | अलग अलग वर्गों के अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छुट प्रदान की गयी हैं |
फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके साथ ही यह ध्यान रखना जरूरी है कि लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट सूची के लिए नहीं माना जाएगा। लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया के पीईटी/पीएमटी (शारीरिक मापन परीक्षण) चरण के लिए योग्यता परीक्षा के रूप के लिए ही ली जाती है। कांस्टेबल भर्ती के लिए उपलब्ध सीट्स की कुल संख्या 21,391 है।

किस कैटेगरी के लिए कितनी सीट?
• जनरल कैटेगरी के लिए 8,556 सीट्स
• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2,140 सीट्स
• अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 3,400 सीट्स
• अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 228 सीट्स
• अति पिछड़ा वर्ग के लिए 3,842 सीट्स
• पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 2,570 सीट्स
• पिछड़ा वर्ग (बीसी) महिला के लिए 655 सीट्स
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है।इस भर्ती में वही शामिल हो सकता है जिसने 1 अगस्त 2022 12वीं कक्षा पास कर ली है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...