सिपाही की छुट्टी का आवेदन हुआ वायरल: “साहब! बड़ी मुश्किल से अच्छा रिश्ता आया है, लड़की देखने जाना है”, सिपाही ने मांगी छुट्टी तो …

कानपुर। सोशल मीडिया में इन दिनों अलग-अलग तरीके के आवेदन वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक आवेदन सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है, जिसमें एक जवान ने शादी के लिए लड़की देखने के लिए आवेदन पत्र दिया है। वायरल हो रहे इस पत्र को लेकर अजब गजब रिएक्शन भी सामने आया है।

सिपाही ने अपने आवेदन में लिखा है… साहब मुझे शादी के लिए लड़की देखनी है, छुट्टी दे दो। बड़ी मुश्किल से एक रिश्ता आया है। शादी के लिए आयु भी अंतिम सीढ़ियों पर है। जानकारी के मुताबिक आवेदन लिखने वाला जवान राघव चतुर्वेदी कादरी गेट में पदस्थ हैं। उसने सीओ सिटी को प्रार्थनापत्र दिया है।

राघव चतुर्वेदी के आवेदन के मुताबिक पिता भी पुलिस विभाग में तैनात हैं। पुलिस कर्मियों के बच्चों के शादी के रिश्ते न के बराबर आते हैं। नौकरी लगे तीन वर्ष हो गए हैं। चंद रोज पहले पिता ने फोन पर बताया कि शादी का रिश्ता आया है।

लड़की देखने चलना है। शादी की उम्र भी निकली जा रही है। ऐसे में पांच दिन का अवकाश देने की मांग की। सिपाही के छुट्टी मांगने का अनोखा तरीका देख सीओ सीएल स्वीकृत कर दी। हालांकि आवेदन फिलहाल काफी चर्चाओं में है।

Breaking: 30 हजार रुपये घूस लेते पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा

Related Articles

close