बिहार: सिवान में पुलिस गश्ती दल पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी है। इसमें एक सिपाही की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक ग्रामीण घायल हुआ है। मृतक सिपाही की पहचान बाल्मिकी यादव के रूप में हुई, जो सिसवन थाना में तैनात था।

घटनास्थल पर पुछताछ करतीं पुलिस

घटना सिसवन थाना क्षेत्र सिसवन मोड की है। बताया जा रहा है कि पुलिस का गश्ती दल गश्ती करके वापस लौट रहा था। मोड़ के पास 4 लग बैठे हुए थे। उन्होंने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सिपाही बाल्मीकि यादव की वहीं मौत हो गई।

एसएचओ राजेश कुमार बताया कि 4 बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।

घर में सोए रिटायर्ड जवान को लगी गोली

अपराधियों द्वारा किए गए फायरिंग में घर में सोए सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त जवान सिराजुद्दीन खान जख्मी हो उसने बताया कि उसे पता नहीं की उसे गोली कब जब खून से शरीर लथफथ हो गया तब उसे जानकारी हुई। अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किए जाने के जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग नहीं किए जाने के बात थानाध्यक्ष द्वारा बताई गई।

थानेदार पर आरोप

जवानों का आरोप था कि थानाध्यक्ष की लापरवाही के कारण उसके साथी की जान गई है। घटना के लगभग 3 घंटे बाद तक किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी के सदर अस्पताल नहीं पहुंचे जाने को लेकर भी जवान काफी आक्रोशित थे। घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृत जवान के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...