बीकानेर। घूसखोर सिपाही को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। FIR में नाम काटने के एवज में रिश्वतखोर कांस्टेबल 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायत के मुताबिक परिवादी मनीराम बिश्नोई ने बताया कि उसके खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में दर्ज परिवाद को लज्जा भंग और एससी एसटी का केस बताते हुए कांस्टेबल बनवारी ने फाइल बंद करने के खर्चे के तौर पर 15000 रुपये की मांग की थी। छानबीन में शिकायत सही पाने पर एसीबी की टीम ने अपना जाल बिछाया।

शिकायत को कैमिकल लगे नोट के साथ भेजा गया। सिपाही ने शिकायतकर्ता को थाने में ही बुलाया। जैसे ही थाने शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम के साथ पहुंचा, पीछेपीछे एसीबी की टीम भी पहुंच गयी। उधर सिपाही ने घूस की रकम पकड़ी, इधर शिकायत कर्ता ने एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद टीम ने बीकानेर बज्जू थाने में तैनात कांस्टेबल बनवारी लाल को 15000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...