राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई से कांग्रेस आगबबूला....प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा....

नयी दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई से कांग्रेस बेहद खफा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहुत दुखी है। अगर आतंकवाद और पीएम की हत्या के दोषियों को इस तरह से रिहा किया जा रहा है तो इस देश में कानून की अखंडता को कौन बनायेगा रखेंगा। रणदीप सूरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के एजी पेरारिवलन की रिहाई पर प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी और उनकी सरकार को आज जवाब देने की जरूरत है। क्या यह आतंकवाद पर आपका दोहरा रवैया है। क्या इस देश में पूर्व पीएम के आतंकवादियों और हत्यारों की चुप्पी से रिहा करने में शामिल होने जा रहा है।
सूरजेवाला ने सवाल उठाया कि क्या यह राष्ट्रवाद है। क्या इस देश के प्रति यही कर्त्वय है। सूरजेवाला ने कहा कि कांग्रेसी नेता नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के दोषी लोगों से निपटने जा रहे हैं। इस घटना ने प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के दिमानग में व्याप्त गहरे पूर्वाग्रह को उजागर कर दिया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story