पटना। STET होगा या नहीं होगा ? इसे लेकर कंफ्यूजन खत्म नहीं हो रहा है। अब जो जानकारी आयी है, उसके मुताबिक इस बार राज्य सरकार सिर्फ STET कामर्स के लिए लेगी। सिर्फ एक विषय के लिए होने वाली परीक्षा की जानकारी शिक्षा विभाग की तरफ से दी गयी है। इससे पहले 2019 में एसटीईटी सिर्फ आर्ट्स और साइंस के लिए ली गयी थी। प्लस टू विद्यालय में साइंस, आर्ट्स और कामर्स तीनों संकाय में पढ़ाई होती है। इसलिए कामर्स के छात्र कोर्ट चले गये थे।

शिक्षा विभाग ने कहा कि STET को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूजन की स्थिति थी, लिहाजा विभाग ने ये तय किया है कि कामर्स संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस विषय में उत्तीर्ण छात्र नियोजन में शामिल हो सकेंगे।

विभाग ने साफ कर दिया है कि एसटीईटी परीक्षा का आयोजन सातवें चरण की बहाली में बाधक नहीं बनेगा। संभावना है कि कामर्स विषय को छोड़कर बाकी विषयों में सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। वाणिज्य विषय का रिजल्ट आने के बाद अलग से सातवें चरण में मौका दिया जायेगा।  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...