गिरिडीह। यूनिवर्सिटी टीचर्स की नियुक्ति के लिए आयोग का गठन किया जायेगा। ये बातें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि आयोग के गठन को लेकर राजभवन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजा गया है।

राज्यपाल ने इस दौरान मधुबन के सिंहपुर में जेएसएलपीएस की ओर से संचालित बांस कला प्रशिक्षण केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी विद्यालय का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास और ग्रामीणों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना सरकारप्राथमिकता है। राज्यपाल ने लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने को कहा। इससे पहले सीपी राधाकृष्णन मधुबन स्थित तमिलनाडु जैन भवन में आयोजित पंचकल्याणक कार्यक्रम में शामिल हुए।

राज्यपाल ने सिंहपुर में आंगनबाड़ी के केंद्र और स्कूल में बच्चों के बीच टॉफी बांटी। काफी देर तक बच्चों के साथ समय बिताया। इस दौरान राज्यपाल ने ग्रामीणों की बातों और उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने समस्याओं के समाधान कराने की बात कही। राज्यपाल ने कहा कि भले ही धर्म और भाषा अलग है, लेकिन सभी भारतीय है।

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूल की चारदीवारी के निर्माण करने की बात कही। इस पर राज्यपाल ने कहा कि स्कूल की चारदीवारी सबसे जरूरी है। उन्होंने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को बिल पास कर बाउण्ड्री कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को परेशानी होती है तो तुरंत एसपी- डीसी को सूचना दें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...