गढ़वा। स्कूल वार्डन पर छात्रा की पिटाई और गंदा पानी पिलाने का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरानी की बात ये है कि छात्रा को भूत भगाने के नाम पर पीटा गया है। छात्रा का अभी भी इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है। वार्डन सह शिक्षिका पर 13 साल की छात्रा कंचन की पिटाई और गंदा पानी पिलाने का आरोप है। छात्रा के पिता वीरेंद्र भुईयां और पीड़िता कंचन कुमार ने बताया कि 16 अगस्त शाम करीब 4 बजे वह बेडरूम में सो रही थी। इसी बीच वार्डेन सह शिक्षिका सुमन अग्रवाल वहां पहुंचीं। भूत भगाने की बात कहते हुए पिटाई करने लगीं। पिटाई के बाद नाली का गंदा पानी पिलाया गया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। छात्रा के पिता ने बताया कि कंचन की पिटाई के बाद स्कूल से फोन आया कि उनकी बेटी को भूत लगा है, उसे ले जाइये। जब पिता अपनी बेटी को लेने के लिए स्कूल पहुंचे तो वहां बेटी रो रही थी, उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी।

इस मामले में बीडीओ को स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की है। वहीं ग्रामीणों धुरकी थाना प्रभारी को भी आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने वार्डन सह शिक्षिका को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग की है। मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी और एडीपीओ से भी की गयी है। इस मामले में वार्डेन सुमन अग्रवाल के खिलाफ जांच और बर्खास्त करने की मांग की गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...