डिंडौरी (मध्यप्रदेश )। रूद्र एक दिन का उपायुक्त बनेगा। स्कूल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के सामने कलेक्टर बनने की ख्वाहिश जताने वाले 9वीं के छात्र रूद्र की तमन्ना कलेक्टर विकास मिश्रा न पूरी कर दी है। दरअसल मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला के कलेक्टर जिला मुख्यालय के समीपस्थ धनवासागर के शासकीय माडल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर ने नौवीं के छात्र रुद्र प्रताप झारिया से सवाल पूछे ।

रूद्र प्रताप ने बताया कि उसे कलेक्टर से मिलने का सपना था। उसके पिता अखिलेश झारिया और मां राजकुमारी झारिया का सपना भी है कि वह कलेक्टर बने। कलेक्टर ने राजतंत्र और लोकतंत्र का मतलब समझाते हुए एक दिन कलेक्टर बनाने की बात छात्र से कही। उन्होंने छात्र को सोमवार को कलेक्ट्रेट बुलाया है। कलेक्टर कक्ष के बाहर नेम प्लेट में भी नाम लिखा जाने के साथ छात्र कलेक्टर की कुर्सी पर भी बैठेगा।

कलेक्टर ने कहा कि छात्र को कलेक्ट्रेट के अन्य कार्यालयों को भी घुमाएंगे। उन्होंने इस दौरान मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यालय स्कूल की सभी कक्षाओं के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर ने कन्या छात्रावास जाकर छात्राओं से भी चर्चा की। एक दिन का कलेक्टर बनने को लेकर रुद्र प्रताप काफी उत्साहित नजर आया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई छात्रों की इस तरह की ख्वाहिश पूरी हो चुकी है। कई छात्र कुर्सी पर बैठकर खुशी का अनुभव कर चुके हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...