Cockroach Bhagane Ka Tarika: घर में घुस गई है कॉकरोच की पूरी फौज, बस ये करें काम रातों रात मिट जायेगा काकरोज का नामों निशान, जानिये आसान तरीका

Cockroaches Remedies: कॉकरोच कई बार मुसीबत बन जाते हैं। खासकर किचन में. जहां से उन्हे बाहर करना तो नामुकीन हो जाता है। खाने के सामान से लेकर हर जगह पर किचन अपना बसेरा बना लेते हैं। कभी कभी तो बिस्तर पर कॉकरोच डेरा जमाए बैठ जाते हैं।आप भी इन कॉकरोच (Cockroach) से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां बताए कुछ तरीके आजमा सकते हैं।
कॉकरोच से फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है। साथ ही इससे टाइफाइड भी हो सकता है। इसके अलावा यदि आपने कॉकरोच का छुआ कुछ खा लिया तो आपको एलर्जी, रेशेज, आंखों से पानी आने की समस्या भी हो सकती है। ऐसा इसके लार में मौजूद वायरस के कारण होता है। ऐसे में इससे तुरंत छुटकारा पाने के उपाय करना बहुत जरूरी है। यहां बताए गए कॉकरोच को भगाने के टिप्स बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। इन तरीकों से कॉकरोच भाग भी जाएंगे और मरने भी लगेंगे. जानिए इन असरदार तरीकों के बारे में यहां.
कॉकरोच से कैसे पाएं छुटकारा
• बोरिक एसिड- कॉकरोच को भगाने के ये टेस्टेड एंड ट्राइड नुस्खा है। बोरिक एसिड से कॉकरोच एकदम खत्म हो जाते हैं। इसके लिए आपको मार्केट से बोरिक एसिड पाउडर मंगाना है। इस पाउडर में बराबर मात्रा में आटा मिलाकर गोलियां बना लें। अब जहां-जहां कॉकरोच आते हैं वहां ये आटे और बोरिक एसिड से बनी गोलियां डाल दें। इससे आपको सुबह मरे हुए कॉकरोच मिलेंगे और कुछ ही दिनों में सारे कॉकरोच खत्म हो जाएंगे।
• बेकिंग सोडा- कॉकरोच को भगाने के लिए बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर एक मिश्रण जैसा तैयार करना है। अब इसे कॉकरोच वाली जगहों पर डाल दें। इससे कॉकरोच भागने लगेंगे और धीरे-धीरे गायब हो जाएगे।
• विनेगर- गंदगी में सबसे ज्यादा कॉकरोच आते हैं। खासतौर से बर्तन धोने वाली सिंक के अंदर और बाथरूम की नाली से कॉकरोच आने लगते हैं। इसके लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। थोड़े गर्म पानी में विनेगर डालें और इस घोल को नाली में डाल दें। इससे अंदर छिपे बैठे सारे बाहर निकल जाएंगे।
• नींबू और सोडा- कोकरोच भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आपको दोनों चीजों को मिलाकर एक पानी जैसा घोल तैयार करना है और फिर इसे कॉकरोच पर छिड़क दें। इससे कॉकरोच को जलन महसूस होगी और वो मर जाएंगे।
• तेजपत्ता -कॉकरोच भगाने के लिए आप तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. तेजपत्ता कॉकरोच को मार भगाता है. इसके लिए कुछ तेजपत्ते लेकर इन्हें पानी में भिगो लें. इस पानी को कॉकरोच के ऊपर छिड़कने से कॉकरोच भागने लगते हैं.