CM आवास घेराव : वेतनमान को लेकर पारा शिक्षक उतरे सड़क पर, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, परीक्षा में शामिल ना होने की दी धमकी

रांची : एक ओर जहां राज्य सरकार सहायक अध्यापक नियुक्ति में टेट पास सफल अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित कर शिक्षकों का नियमित नियुक्ति करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर टेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. झारखंड के रांची में पारा शिक्षकों का सीएमआवास के सामने प्रदर्शन किया है। ये पारा टीचर वेतनमान की मांग को लेकर सीएम आवास घेरने के लिए राजधानी की सड़क पर उतरे है। ये लोग लगातार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है।

दरअसल, वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक जो सहायक अध्यापक के रूप में जाने जाते हैं, शनिवार को सीएम आवास का घेराव करने रांची पहुंचे। ये लोग मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास की ओर न्याय मार्च निकाला है। हालांकि, मोरहाबादी मुख्य सड़क पर पुलिस बैरिकेडिंग के समक्ष रोक दिया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक पुलिस से बैरिकेडिंग हटाने की मांग करते रहे। टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले सड़क पर उतर कर पारा शिक्षक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं।

सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल नहीं होंगे पारा शिक्षक

वेतनमान की मांग कर रहे आंदोलनरत पारा शिक्षकों ने सरकार द्वारा आयोजित होने वाली सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल नहीं होने की धमकी दी है. सरकार की वादाखिलाफी से नाराज पारा शिक्षकों का कहना है कि पिछले 15 से 20 वर्षों से वे सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं और अब सरकार परीक्षा लेकर हमें नियमित करने की बात कह रही है जो न्याय संगत नहीं है.

उन्होंने कहा कि वेतनमान देकर नियमित नहीं किया जाता है तो पारा शिक्षक आने वाले समय में राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान करेंगे और पूरे राज्यभर में नाकेबंदी कर देंगे. टेट पास पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि जिस समय समझौता हो रहा था तो उस समय मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि 3 महीने के अंदर वेतनमान दी जाएगी मगर आज तक यह नहीं हुआ. ऐसे में पारा शिक्षक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. हम न्याय मार्च के जरिए मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाने आये हैं कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द वह सरकार माने नहीं तो राज्य के करीब 15 हजार पारा शिक्षक आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

Related Articles