Jharkhand Heat Wave Alert: झारखंड के 10 जिलों में भीषण लू का आरेंज अलर्ट, देश के इन हिस्सों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, जानिये IMD की रिपोर्ट क्या कह रही है..

रांची/नई दिल्ली। झारखंड में कयामत की गरमी पड़ रही है। लू का पूरे प्रदेश में अलर्ट है, प्रदेश के 17 जिलों में हिट वेब का अलर्ट जारी किया गया है। पूरे देश में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक देश के उत्तर और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में आंधी-बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य अफगानिस्तान पर स्थित है. जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक ट्रफ रेखा के साथ मौजूद है. इसके साथ ही एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तरी हरियाणा पर स्थित है।

10 जिलों में भीषण HEAT WAVE का ऑरेंज अलर्ट
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को कम से कम 10 जिलों में Severe HEAT WAVE (भीषण उष्ण लहर) और 4 जिलों में उष्ण लहर (HEAT WAVE) की स्थिति रहेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में कहीं-कहीं भीषण उष्ण लहर की स्थिति देखी जा सकती है.

29, 30 अप्रैल को इन जिलों में भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 29 और 30 अप्रैल को भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इन 2 दिनों तक पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं भीषण हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है. इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड के इन 5 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया कि 30 और 1 मई को राजधानी रांची, खूंटी, रामगढ़, पलामू और गढ़वा जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जाएगी. इसलिए इन 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रांची में 27 और 28 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. उच्चतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.

उनके असर से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ आंधी, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) और ओले गिरने की संभावना है. वहीं विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) चल सकती हैं. जबकि उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने, तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ ओले गिरने की आशंका है.

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, बिहार, ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के चलने का अनुमान लगाया है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात रहने की संभावना है. पश्चिम असम, मेघालय, त्रिपुरा, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तटीय कर्नाटक में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है. उत्तरी ओडिशा में कुछ जगहों, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनने की संभावना है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story